इस मुश्किल की घड़ी ने जिस तरह पुलिसकर्मी लोगों की हर छोटी छोटी जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं ये बेहद सराहनीय है। इसके साथ ही कई ऐसे मामले भी इसी बीच सामने आ रहे हैं जिससे ये साबित हो रहा है कि यूपी पुलिस लोगों की खुशियों का भी उतना ही ध्यान रखती है। दरअसल, लखनऊ में ITRC में साइंटिस्ट से रिटायर हुए डॉक्टर और उनकी पत्नी की शादी की 50 वीं सालगिरह पर पुलिस केक लेकर पहुंची। हालांकि ये केक पुलिस कमिश्नर की तरफ से था। लॉकडाउन के दौरान भी सालगिरह मनाने से बुजुर्ग दंपति के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट के समय यूपी पुलिस लोगों की सेवा में तन मन धन से जुटी हुई है। कहीं पुलिसकर्मी राशन लेकर पहुंच जाते हैं तो कहीं ब्लड डोनेट करने। ऐसे में पुलिसकर्मियों को लोग मसीहा और देवदूत के नाम से पुकारने लगे हैं। इसी के अन्तर्गत लखनऊ पुलिस ने ये एक बार फिर ये साबित कर दिया कि पुलिसकर्मियों को लोगों की खुशियों का भी बहुत ध्यान है। दरअसल, लखनऊ पुलिस पुलिस कमिश्नर के कहने पर बुजुर्ग दंपति के घर केक लेकर पहुंची तो मानो इनकी जिंदगी का यह दिन सबसे खुशनुमा बन गया।
बता दें कि गुरुवार को गोमती नगर के विवेकखंड चार में रहने वाले ITRC में साइंटिस्ट से रिटायर हुए डॉक्टर बीएमएल बरमानी और उनके पत्नी गीता वरमानी की शादी की 50वीं सालगिरह थी। बीएमएल वरमानी के घर पर गुरुवार शाम जब अचानक इलाके की पुलिस के साथ पुलिस कमिश्नर लखनऊ की तरफ से स्टाफ अफसर डीके पुरी ने दरवाजा खटखटाया। इस बुजुर्ग दंपत्ति को भरोसा नहीं था कि लखनऊ पुलिस आज उनकी शादी की सालगिरह मनाने आई है। दंपति की बेटी नीता कनाडा में है तो बेटा लॉकडाउन के चलते दिल्ली से नहीं आ सका है। ऐसे में जब लखनऊ पुलिस केक लेकर इस बुजुर्ग दंपत्ति के घर के दरवाजे पर पहुंची तो इनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था।
पड़ोसियों ने भी दी बधाई
पुलिस को डॉक्टर साहब के गेट पर देखकर पड़ोसी भी बाहर निकल आए और शादी की सालगिरह पर बधाई देने लगे। इस पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सालगिरह का केक काटा गया। जिसके बाद उनके चहरे पर को मुस्कान थी वो वाकई देखने वाली थी। लोगों ने लखनऊ पुलिस के इस रूप को काफी सराहा।