महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के द्वारा निर्धारित करों के लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली करने तथा रजिस्ट्रेशन बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकानों का अग्रीमेंट कराकर ही किराये पर दें तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करें।
जिलाधिकारी नें विद्युत् विभाग को वसूली लक्ष्य के सापेक्ष करने, एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने तथा प्रचार-प्रसार करानें हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों की वसूली शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह सहित तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
शासन के द्वारा निर्धारित करों के लक्ष्यों की पूर्त सुनिश्चित करें -डी एम
Click