शौचालय का पैसा बता वृद्घा के खाते से निकाले 50 हजार

13

शिकायत पर पुलिस भी बरत रही लापरवाही

रिपोर्ट – शैलश सोनी

जायस,अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की 60 वर्षीय वृद्धा के खाते में गांव का ही युवक कई शौचालयों का पैसा आने की बात कहकर उसे बैंक ले जाकर निकासी पर्ची पर अगूंठा लगवा कर 50 हजार रुपये निकाल लिए। वृद्ध महिला द्वारा युवक के परिजनों से शिकायत करने पर दो तीन दिनों में पैसा वापस करने की बात भी कही। पैसा न मिलने की दशा में वृद्धा ने ग्राम प्रधान से तहरीर लिखवाकर कोतवाली पुलिस को दी लेकिन कोतवाली पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

किस्मत की मार झेल रही कोतवाली क्षेत्र निवासी बेलवा हसनपुर की 60 वर्षीय महिला बफाता का न पति है और न ही कोई देख रेख करने वाला उसका वारिस है। फिर भी बेरहम और इंसानियत का गला घोंटकर गांव निवासी सरोज पुत्र नत्थू वृद्ध महिला को गुमराह करते हुए उसके खाते में कई लोगों का एक साथ शौचालय का पैसा आने की बात बताई। इतना ही नहीं 26 जून को झांसे में लेकर वृद्धा को शाखा जायस की एसबीआई ब्रांच में ले गया और निकासी पर्ची पर 50 हजार रुपये भरकर उस पर अंगूठा लगवाया और पैसा भी निकलवा लिया। आनन फानन में युवक वृद्धा को लेकर बहादुरपुर चौराहा पहुंचा और मोटरसाइकिल बिगड़ने की बात कहकर उससे वहीं रुकने को कहा। कुछ देर तक युवक के वापस न आने किसी तरह वृद्धा गांव पहुंची और घटना से युवक के परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने आश्वासन भी दिया कि दो-तीन दिनों में पैसा वापस कर देंगें। समय बीतने पर पैसा वापस न मिलने की बात ग्राम प्रधान तक पहुंची। प्रधान के सुझाव पर वृद्धा ने एक जुलाई को घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस एक-दो दिन तो हरकत में आई और आरोपी की तलाश भी की। लेकिन महीने भर बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं घटना से छुब्ध पीड़ित वृद्धा का रो रोकर बुरा हाल है और रोते बिलखते हुए बताती है कि जिंदगी भर की कमाई थी झांसे से युवक एक पल में लेकर चला गया। अब कोई वारिस व सहारा न होने की वजह से बुढ़ापा कैसे बीतेगा।

Click