श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम की कर्मभूमि चित्रकूट से संपर्क महाभियान की शुरुआत

12

रिपोर्ट- विनोद शर्मा

माउंट एवरेस्ट विजेता करेंगे संपर्क महा अभियान का नेतृत्व।

चित्रकूट – अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कर्मभूमि पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम से संपर्क महा अभियान का शुभारंभ हो गया। चित्रकूट की कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित प्राचीन पूर्वी मुखारविंद मंदिर के सानिध्य में आर एस एस,भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के प्रांतीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभा का आयोजन करते हुए रैली निकालकर एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय ने संपर्क महा अभियान की शुरुआत की। 15 जनवरी से शुरु हो कर 25 फरवरी तक चलने वाली यात्रा के माध्यम से पूरे मध्य प्रदेश में घूम घूम कर संपर्क करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया जाएगा। और एकत्रित होने धन को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। सन् 2016 में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रगान गाने वाले रत्नेश पांडेय ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए संपर्क महा अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि आजके दिन को वह अपने जीवन का सबसे सुखद पल मानते हैं।क्योंकि मेरा जीवन राम के काम आ रहा है। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत प्रचारक उत्तम बनर्जी,सतना सांसद गणेश सिंह,बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राव उदय प्रताप सिंह,दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन के साथ ही बड़ी संख्या में साधु संत और कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Click