श्रीराम जी का जन्म होते ही वातावरण में छाया उल्लास, चित्रकूट के सभी मंदिरों में प्रकटे कौशल्या के लाला

142

संदीप रिछारिया( वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। कोरोना के भय के चलते बन्द मन्दिरों में श्री रामजी का जन्म पूर्ण सादगी और उल्ल्लास के साथ मनाया गया। श्री राम के चित्रकूट में निवास करने वाले प्रथम स्थान रामघाट पर स्थित पर्णकुटी मन्दिर, तुलसीदास जी की गुफा, भरत मन्दिर, राम जानकी मंदिर, चरखारी मन्दिर, रघुवीर मन्दिर जसनकीकुंड, पंजाबी भगवान आश्रम, तुलसी पीठ, भरत मिलाप मन्दिर, कामतानाथ मन्दिर सहित अन्य मन्दिरो में श्री राम जन्मोत्सव पर आपस मे बधाइयां दी गई। इस दौरान कोरोना के कारण लाकडाउन को देखते हुए। पुजारियों के अलावा कुछ ही लोग उपस्थित रहे।

राजन जी महाराज प्रवंचन :

Click