रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
सरेनी (रायबरेली)। जहां केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर जोर दिया जा रहा है और लाखों करोड़ों रुपये साफ सफाई के नाम पर पानी की तरह खर्च किए जा रहे हैं वहीं अब भी बहुतायत लोग ऐसे हैं जो कि स्वच्छता को लेकर सजग नहीं दिख रहें हैं,ऐसे में प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन का सपना आखिर कैसे सार्थक सिद्ध होगा जब लोग साफ सफाई के प्रति सचेत नहीं रहेंगे। ऐसे में सरेनी क्षेत्र के फौजी भाइयों ने ठान रखी है कि वह हर हाल में मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाकर ही दम लेंगे। जिस तरह से हमारे फौजी भाई सीमा पर रहकर दुश्मनों का डटकर मुकाबला करते हुए उनका सफाया करते हैं वैसे ही छुट्टियों में अपने घर आकर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को साफ सुथरा बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरेनी क्षेत्र के फौजियों ने यह साफ सफाई का बीड़ा लगभग दो वर्ष पूर्व उठाया था और तब से लेकर आज तक इन फौजी भाइयों द्वारा क्षेत्र के लगभग दर्जनों गंदगी युक्त जगहों को चिन्हित कर अभियान चलाया जा चुका है!इसी कड़ी में मंगलवार को क्षेत्र के फौजी भाइयों द्वारा जो कि ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए हैं उनके द्वारा सतनामी आश्रम स्थित सरांय खांडे में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए फौजी भाइयों व क्षेत्रीय नौजवानों द्वारा आश्रम परिसर में साफ सफाई की गई और इस दौरान सभी ने आश्रम के संत श्री पल्ली बाबा का आशिर्वाद भी प्राप्त किया। यह पहल तो क्षेत्र के फौजियों द्वारा ही की गई थी लेकिन अब यह पहल दिन-ब-दिन एक नया आयाम स्थापित करती हुई दिख रही है और अब इस अभियान में क्षेत्रीय नौजवान भी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहें हैं। आपको बतातें चलें कि फौजियों द्वारा ह्वाट्सप पर एक ग्रुप बनाया गया है जिसका नाम फौजी स्वच्छता अभियान रखा गया है, जिसमें क्षेत्र के सभी फौजियों को जोड़ा गया है और जब भी क्षेत्र में कहीं भी अभियान करना होता है तब सभी फौजियों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर गंदगी युक्त स्थान को चिन्हित किया जाता है और सभी की सहमति से उस स्थान पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस अभियान की सबसे अहम बात यह है कि जब क्षेत्रीय फौजी भाई अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर आतें हैं तो वह इस अभियान से जुडते हुए इस अभियान का हिस्सा बनकर अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देते हैं!जहां लोग अपने घर की साफ सफाई करने से परहेज करते हैं वहीं इन फौजियों द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जाती है और इस दौरान उन्हें जरा सी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है। जब इस दौरान टीम फौजी स्वच्छता अभियान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत मेरा घर है और घर में साफ सफाई रखना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि सभी लोग केवल अपने घर के आसपास सफाई रखें तो देश में कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी। फौजियों द्वारा बीते दो वर्षों से चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान की क्षेत्र में बुद्धिजीवियों द्वारा खुलेमुख से चहुं ओर प्रशंसा की जा रही है। मंगलवार को सतनामी आश्रम में चलाए गए स्वच्छता अभियान में राहुल परिहार, शिवेंद्र सिंह, आलोक बाजपेई, विक्रम सिंह, अंकित सिंह, सोनू सिंह,योगेश प्रताप सिंह, मयंक दीक्षित, मिथुन भदौरिया, शिवा सिंह, अनीश साहू, शिवा चौधरी, अमित परिहार, दीपक यादव, राजीव पांडे, पीयूष सिंह, संदीप परिहार, बृजेश प्रजापति, अनमोल, हिमांशु शर्मा व क्षेत्र के सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे!