सदगुरु नेत्र जांच केंद्र द्वारा कस्बा जैतपुर में किया गया विशाल कैंप का आयोजन

23

महोबा , कस्बा जैतपुर में श्री सदगुरु नेत्र जांच केंद्र द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमे बाहर से आए हुए डॉक्टरों की टीम के द्वारा लोगो की आंखों से संबंधित जांच की गई जिसमें वृद्ध महिलाओं व पुरुषों की नेत्र की जांचकर उनकी निशुल्क दबा वितरित की गई। जिसमे करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपनी निशुल्क जांच कराई जिन मरीजों को आंखों में मोतियाबिंद संबंधी बीमारी थी। जिनमें करीब 50 लोगों को कैंप के माध्यम से सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट के लिए फ्री बस द्वारा भेजा गया। कैंप में सभी की निशुल्क जांच कर कुछ लोगों को जिनको अभी कुछ नेत्र संबंधित बीमारी थी उन्हें आई ड्रॉप दी गई। कैंप में लोगों की भीड़ अधिक संख्या देखी गई जिनमे लोगों ने अधिक से अधिक लाभ उठाया। डॉक्टर राघव मिश्रा के द्वारा बताया की इस तरह के कैंप इस लिए आयोजित किए जाते है जिसमे गरीब असहाय लोगों को इसका लाभ मिल सके इसमें सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया जाता है जिसमे उनको निशुल्क दवा व जांच कर उनको सही किया जाता है। जिनको मोतियाबिंद की समस्या है उनको इस कैंप के माध्यम से जानकीकुण्ड स्थित श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय भेजा जाता है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click