रिपोर्ट – मोजीम खान
अमेठी– जिले के सपा यूथ संगठन के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, आरक्षण, किसानों के साथ हो रहे अन्याय आदि के खिलाफ़ जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मो० रहबर सिद्दीकी ने बताया की उत्तर प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसान सरकार की ग़लत नीतियों से परेशान है तथा सरकार की इस अनदेखी और गैरजिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ़ पूर्व जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी यूथ ब्रिगेड व यूथ संगठन के पदाधिकारियों ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देना चाह जिसपर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय पर रोक दिया बावजूद इसके युवा समाजवादियों ने हार ना मानते हुए तमाम कोशिशों के बाद जिला मुख्यालय पर धरना दिया तत्पश्चात जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी महोदय ने उप जिलाधिकारी महोदय को प्रतिनिधि के रूप में भेजा जिन्होंने ज्ञापन लिया इस मौके पर सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, पूर्व महासचिव बब्लू यादव, पूर्व उपाध्यक्ष फरहान खान, जिला सचिव वकील खान पूर्व जिला सचिव शोनू यादव, पूर्व सचिव आमिर खान, नगर मीडिया प्रभारी शोयब अख्तर आदि के साथ यूथ ब्रिगेड, युवजन सभा, छात्रसभा, लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।