चित्रकूट। कोरोनावायरस की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में शासन से जनपद में नामित नोडल अधिकारी, विशेष सचिव ग्राम्य विकास अच्छेलाल सिंह यादव तथा जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
नोडल अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि बॉर्डर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त है कहा कि जो मेन रोड से लोग न आकर गांव से आते हैं उन पर निगाह रखने की जरूरत है। उसमें ग्राम सभा की समिति को सक्रिय किया जाए उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें कोई भी प्रवासी अगर पैदल आ रहा है तो उसे तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं फिर उन्हें भोजन आदि व्यवस्था कराते हुए वाहन से गंतव्य स्थान तक भेजा जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी चिकित्सालय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवी तथा नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दें तथा सफाई कर्मियों को सभी व्यवस्थाएं दी जाएं उचित स्थान पर कूड़ा कचरा डलवाए जाए।
जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे ने कहा कि शासन के पूर्व निर्देश के पहले निगरानी समिति का गठन ग्राम तथा नगर में कराकर खुली बैठकें भी कराई गई हैं। न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है। सभी खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी फिर से समितियों की बैठक कर ले और जो बाहर से प्रवासी लोग आ रहे हैं उनकी सूची लेकर फीड कराएं और ग्राम प्रधानों को दें और ग्राम प्रधानों को निर्देश भी जारी करें कि जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें 21 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन अवश्य करें। उन्हें सभी व्यवस्थाएं दी जाएं तथा राशन किट भी सभी को दें और जनप्रतिनिधियों से भी राशन किट का वितरण कराया जाए। उन्होंने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पर कहा कि इसमें तेजी लाई जाए तथा शासन से आयुष कवच एप को भी लागू किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कराते हुए आयुष कवच एप को भी डाउनलोड कराया जाए।
उन्होंने पेयजल, विद्युत, कंट्रोल रूम की समस्याओं, टेलीमेडिसिन आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।