विद्या भारती पूरे भारत मे जनजातीय आदिवासी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भदरसा भरतकुंड अयोध्या’ में प्रवास कार्यक्रम के दौरान जन शिक्षा समिति के जिला मंत्री डॉ0 आदित्य प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारी उदय भान सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री डॉ0 आदित्य प्रकाश सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर कहा कि विद्या भारती पूरे भारत मे जनजातीय आदिवासी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है। देखने मे आता है कि कुछ संस्थाएं इन्हें लालच और प्रलोभन की सुविधा देकर धर्म परिवर्तन कराने में लगी है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती के तत्वाधान में 700 लगभग शिक्षण केंद्र इकाईयां संचालित हो रही है। इसमें भैया-बहनों को निःशुल्क शिक्षा देने के साथ जागरूक बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी उदय भान सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक सफल अभियान चलाया जा रहा है। शत प्रतिशत समर्पण अभियान में क्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्ध वर्ग एवं पुरातन छात्र सभी भैया बहन, आचार्य प्रबंध समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग है। इनके द्वारा अंशदान संग्रह कर समर्पण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसे सफल बनाने में गिलहरी के योगदान भांति समाज को एक अच्छा संदेश देने का कार्य करें। यह पुनीत कार्य हम सभी को बसंत पंचमी तक अवश्य करना होगा। जिससे जिले में ही नहीं प्रदेश में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में विद्या भारती का नाम रोशन हो सके। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सभी बच्चों के साथ कक्षाओं में जाकर संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ’ऋश्री रामस्वरूप तिवारी ने किया। इस अवसर पर विद्या मंदिर शिशु मंदिर विद्या मंदिर के देवेंद्र कुमार मिश्र, विजय बहादुर मौर्य, अनिल कुमार पांडे, आलोक कुमार गुप्त, आलोक कुमार दुबे, बृजेंद्र कुमार मिश्रा, अशोक कुमार त्यागी, श्रीमती किरण सैनी, श्रीमती सुमन, श्रीमती सविता, कुमारी सपना, कुमारी स्नेह लता, कुमारी आरती, कुमारी रिया कसौधन, कुमारी रुक्मणी, कुमारी प्रीति, हरिओम शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, कुमारी दीप्तिमा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी जिला मंत्री डॉक्टर आदित्य प्रकाश सिंह दी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भदरसा भरतकुंड अयोध्या में प्रवास कार्यक्रम
Click