साइबर क्राइम की ठगी का शिकार हुई विधवा

196

डलमऊ रायबरेली – सरकारी लाभ का झांसा देकर एक वृद्ध महिला के साथ साइबर क्राइम में खाते में पैसे जमा करा कर ठगी कर ली एक के बाद एक कई बार पैसा जमा करने के बाद जब महिला को लाभ नहीं मिला तो उसे संदेह हुआ तो वह उसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची गदागंज थाना क्षेत्र के गौरा गढ़ी की रहने वाली वृद्धा राम प्यारी पत्नी स्वर्गीय सूर्यभान के मोबाइल पर एक दिन एक फोन आया फोन करने वाले ने उसे सरकारी योजना ₹100000 सरकारी योजना से लाभ मिलने की बात बताई गरीब महिला लाभ के लालच में आकर उसके झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार खाते में कई बार में ₹16000 जमा कर दिए इतना करने के बाद जब उसे लाभ नहीं मिला तो उसे शंका हुई महिला सोमवार को गदागंज थाने में गुहार लेकर पहुंची पीड़िता का कहना है कि उसने अपने जेवर बेचकर रुपयों का प्रबंध किया था लेकिन अब वह ठगी का शिकार हो गई वही इस संबंध में गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click