सामूहिक विवाह में 29 जोड़ों ने लिए साथ फेरे, एक जोड़े का हुआ निकाह

6

वाराणसी/ राजातालाब। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान सामूहिक विवाह पर शासन की तरफ से रोक लगा दी गयी थी, लेकिन अब कोरोना का असर कम होने के बाद योगी सरकार ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सामूहिक विवाह योजना का आयोजन करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत विकासखंड आराजीलाईन के परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 30 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। 29 जोड़ों का विवाह हिंदू पद्धति से मंत्रोच्चार और विधिविधान से संपन्न कराया गया।

वहीं एक मुस्लिम जोड़े का मौलवी द्वारा निकाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह में हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज मंत्रोचार के बीच सिंदूरदान वरमाला पहनाकर वर-वधु एक दूसरे के जीवन साथी बने। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत योगी सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान के रूप में हर एक वधु को कपड़े गृहस्थी का सामान व आभूषण आदि दिया गया।

वहीं 35000/रुपए के वधु के खाते दिये जाऐंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रोहनियां विधायक सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद, एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह, वीनिता सिंह, रेखा चौहान, पूजा गुप्ता, बीजेपी ज़िलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अपनादल एस ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल, शिवकुमार, राजकुमार गुप्ता, बंशराज यादव, संजीव सिंह, मुहम्मद अनवर, अमित कुमार वर्मा, सहित वर- वधु पक्ष के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click