सामूहिक विवाह मे एक दूसरे के हुए ग्यारह जोड़े

8

सामूहिक विवाह में बौद्ध धर्म से रचायी गयी सादी।
डलमऊ रायबरेली – समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ग्यारह जोड़े एक साथ विदा किए गए अतिथियों ने वर वधु को  कुशल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया दीन शाह गौरा के आदर्श पाचुन बाई विद्यालय गोविंदपुर माधव में सम्यक सेवा समिति द्वारा दसवां सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था द्वारा पंजीकृत किए गए ग्यारह जोड़ों का सामूहिक विवाह बौद्ध मंत्रोचारण विधि से कराया गया सभी जोड़ों ने बुद्ध प्रतिज्ञा के अनुसार एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई सम्यक सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

सामूहिक विवाह में चंद्रपाल ने रीता, चेतराम ने आराधना, रामखेलावन ने रिंकी, इंद्रभान ने डाली, शुभम ने उर्मिला, राजकुमार ने रानी, दुर्जन सिंह ने अंजू, ललित कुमार ने कुंती, अनंत कुमार ने शीलू, भोला प्रसाद ने आरती एवं श्रवण कुमार ने सीता के साथ बौद्ध धर्म से शादी रचाई संस्था के अध्यक्ष शिवनारायण मौर्य ने कहा कि सम्यक सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष गरीब बेटियों की शादी निशुल्क कराई जाती है जिससे गरीब परिवारों को फिजूल खर्ची से राहत मिलती है कार्यक्रम में आए हुए अतिथ बीएन मौर्य, अंजली मौर्या, हरिशंकर, आरपी मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया इस मौके पर संस्था के प्रबंधक सहदेव प्रसाद संरक्षक श्री राम, सचिव दिलीप कुमार कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, राममिलन मौर्य, शिव अजन, संतोष कुमार ग्राम प्रधान ऋषि प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click