सामूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन

40

मौदहा हमीरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकासखंड के कम्हरिया गांव स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा की दरगाह परिसर पर वीर अब्दुल हमीद संस्था की ओर से सामूहिक शादी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस समारोह में 45 जोड़ों ने भाग लिया, जिसमें 40 जोड़ों ने फेरे लिये तो 5 जोड़ों ने निकाह कुबूल कर जीने मरने की कसमें खाईं।


गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से लगातार इस कार्यक्रम के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी की पहल पर तथा यहां के समाजसेवियों ने उनके साथ मिलकर इस समाजसेवी जैसे कार्य को आगें बढ़ाने में काफी मशक्कत करते हुए इस साल भी कम्हरिया गांव के हजरत मस्तान शाह बाबा की दरगाह परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। इस विवाह सम्मेलन में 45 जोड़ों ने पंजीयन कराकर इंट्री फीस जमा की,जिस पर 40 जोड़ों ने आज सात फेरे लिये तो 5 जोड़ों ने निकाह पढ़कर अपने जीवनसाथी का साथ ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी तथा मो यामीन खांन राष्ट्रीय महासचिव सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, तो विशिष्ट अतिथि के रूप में जयवंत सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रहे। इस दौरान इस सम्मेलन को अंतिम रूप देने वालों में बदरूद्दीन मीडिया प्रभारी, कार्यक्रम सलाहकार कलंदर निजामी, कार्यक्रम के विशेष सहयोगी महमूद अहमद, कार्यक्रम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष रामबाबू यादव, कार्यक्रम संरक्षक दिनेश अवस्थी,तथा मुख्य सहयोगी के रूप में जलालुद्दीन प्रधान कम्हरिया तथा विंग कमांडर एवं सपा नेता जितेंद्र निगम सहित आदि लोग रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click