रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता
सलोन (रायबरेली) । नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना दबाने में जुटे सिपाही की नवागन्तुक थानाध्यक्ष ने क्लास लगा दी। थानाध्यक्ष के कड़े तेवर और उनकी कार्यशैली देख सिपाही का तिकड़म फेल हो गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13वर्षीय नाबालिग किशोरी शनिवार सुबह दस आरुषि कोल्ड स्टोर के पीछे खेत मे गई थी।तभी पहले से घात लगाए बैठे अजय पुत्र भगवान निवासी कलीपुर मोहनगंज ने किशोरी को पीछे से पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।किशोरी ने बचाव में चिल्लाना शुरू किया तो, धमकी देकर आरोपी भाग निकला।वही पीड़िता के पिता ने पुत्री के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी युवक कि तहरीर हल्का सिपाही को सौप दी।लेकिन हल्का सिपाही सेटिंग गेटिंग के चक्कर मे जुट गया। 24 घण्टे तक मामले को दबाए रखने वाले हल्का सिपाही ने पीड़ित किशोरी और उसके परिजनों को थाने नही जाने की सलाह दे दी।हालांकि हल्का सिपाही की मंशा भांप पीड़िता किशोरी और उसके पिता रविवार को सलोन कोतवाली पहुँच गये।और नवागन्तुक कोतवाल पंकज त्रिपाठी से न्याय की गुहार लगाने लगे।पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष को बताया कि सिपाही पूरे प्रकरण की लीपा पोती कर रहा है।जिसके बाद मौके पर ही सिपाही को बुलाकर थानाध्यक्ष फटकार लगाते हुए आरोपी युवक को पकड़कर लाने का निर्देश दिया है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि घटना जैसे ही उनके संज्ञान में आई तुरन्त वादी की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दे दिया गया है।पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है।