सीबीएसई के परिणाम से छात्रों में खुशी

15

चित्रकूट में लवदीप और विवान बने टॉपर, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप चित्रकूट
चित्रकूट। सीबीएसई का 12वीं और 10वीं का सभी स्कूलों का परिणाम 99 प्रतिशत रहा। 10वीं में अशोक पब्लिक स्कूल के लवदीप सिंह 99 प्रतिशत अंक और 12वीं में संत थॉमस स्कूल के विवान सिंह 95.60 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉपर बने। छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी।
सुबह 12वीं का और शाम को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। साइबर कैफे व मोबाइल में छात्रों ने परिणाम जाना। सभी जगह मिठाई खिलाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। 10वीं व 12वीं में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, संत थॉमस स्कूल, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल, अशोक पब्लिक स्कूल, सुषमा स्वरूप विद्यालय, हडिया बाबा स्कूल का परीक्षा परिणाम औसतन 97 प्रतिशत से अधिक रहा। इन स्कूलों में परिणाम के आने के बाद शिक्षकों ने अव्वल छात्रों का मुंह मीठा कराया।
टॉपरों को दी बधाई
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, एसपी अतुल शर्मा, सीडीओ अमित आसेरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार विश्वकर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आलोक त्रिपाठी, संत थॉमस स्कूल के फॅादर डेनिस, श्रीजी इंटरनेशनल के डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल, अशोक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रतीक गुप्ता, सुषमा स्वरूप विद्यालय के डायरेक्टर उमंग गोयल ने टॉपरों को बधाई दी है।

Click