सीमा विस्तार से बढ़ेगी ज़मीनों की कीमत

10

नगर पंचायत का सीमा विस्तार होने से नगर के आस पास की जमीनों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होने की संभावना बढ गई है .
गौरतलब है कि नगरीय क्षेत्र का विस्तार होने से पहले ही नगर में नई नई कालोनियों का विकास हो चुका है . जो क्षेत्र अभी तक नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र में नहीं थे वहां पर भी प्लाटिंग , एवं घरों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा था . नगर पंचायत के अधीन आ जाने से इन कालोनियों में सडक व बिजली जैसी सुविधाओं के मिलने से नगर में आने वाले कुछ वर्षों में आधा दर्जन नई कालोनियों के विकसित होने की संभावना बढ गई है . उल्लेखनीय है कि नगर बस व रेलवे से आवागमन , शिक्षा , स्वास्थ्य , बाजार सरकारी दफ्तरों , बैंकों आदि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है इसलिए आस पास के गांवों से बडी संख्या में लोग कुलपहाड में जमीन खरीदकर निर्माण कार्य करा रहे हैं .

Click