सुगम संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बैसवारे का नाम किया रोशन सारांश ने

34

राज्यपाल से सम्मानित सारांश तिवारी ने बढ़ाया बैसवारे का मान

लालगंज, रायबरेली। राज्यपाल द्वारा सम्मानित सारांश तिवारी ने सुगम संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बैसवारे का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के निहस्था निवासी भारतीय सेना में कार्यरत पिता संदीप तिवारी व आदर्श नगर लालगंज निवासिनी माता डॉo संजू तिवारी के पुत्र सारांश तिवारी ने भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता जिसमें 9 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य विविध संगीत प्रतियोगिता सुगम संगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । लखनऊ में आयोजित 12वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने समारोह की विशेष अतिथि प्रख्यात नर्तक पदम श्री से अलंकृत पुरु दधीचि व मंडलायुक्त कुलपति डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मास्टर सारांश तिवारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि डॉo संजू तिवारी कंप्यूटर साइंस की एक इंटरनेशनल रिसर्चर हैं । उनके पुत्र सारांश तिवारी हारमोनियम वादक हैं और विभिन्न भाषाओं में संगीत गाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं । उन्हें 4 भाषाओं में गाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में सराहना की गई है। उनका एक यूट्यूब चैनल है । जिसमें उन्होंने अपने संगीत को संग्रहित किया है। सारांश तिवारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व परिजनों को दिया है। बैसवारी सारांश तिवारी की इस विशेष उपलब्धि पर पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह चेयरमैन रामबाबू गुप्ता बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह यस जे यस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अग्रज सिंह न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक शशिकांत शर्मा बैसवारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo शैलेंद्र कुमार सिंह बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉo नरेंद्र बहादुर सिंह प्रबंधक कुंवर देवेंद्र बहादुर सिंह सुर सरगम संगीत एकेडमी की संचालिका प्रियंका यादव आदि ने सारांश तिवारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click