महोबा। नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में फाउंडेशन डे के अवसर पर आयोजित मिस्टर व मिस आरबीपीएस महामुकाबले में पांच राउंड के मैराथन कड़े मुकाबले में सवाल को बेहतरीन जवाब देने पर परनील अग्निहोत्री ने मिस्टर आरबीपीएस का एवं सुहाना मंसूरी ने मिस आरबीपीएस का खिताब जीता।
नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने परनील अग्निहोत्री को मिस्टर आरबीपीएस बैज , सैशे व क्राउन पहनाया जबकि खुशबू अरजरिया व रुचि नायक ने सुहाना मंसूरी को मिस आरबीपीएस का बैज , सैशे व क्राउन पहनाया।
आरबीपीएस के खचाखच भरे सभागार में मिस्टर व मिस आरबीपीएस में 40 छात्राओं व 25 छात्रों ने हिस्सा लिया। पहला राउंड भारतीय परिधान व वेशभूषा में प्रस्तुति का था। दूसरे राउंड में छात्र छात्राओं को वेस्टर्न कास्ट्यूम में रैम्प वाॅक करना था। दो राउंड के प्रदर्शन के बाद 15 – 15 छात्राओं को तीसरे टेलेन्ट राउंड के लिए चुना गया। जिसमें छात्र छात्राओं को अपने छिपे टेलेन्ट को प्रदर्शित करना था।
टेलेन्ट राउंड के प्रदर्शन के आधार पर 14 छात्राओं व 7 छात्रों को चौथे टाॅस्क राउंड के लिए चुना गया। इस राउंड में छात्रों को पर्ची के माध्यम से दिए गए टाॅस्क पर प्रदर्शन करना था। टाॅस्क राउंड में प्रदर्शन के आधार पर अर्पित , वैष्णव रघुवंशी व परनील अग्निहोत्री छात्र वर्ग में एवं ईशा शक्ति , सुहाना मंसूरी व नित्या गोयल फाइनल राउंड अर्थात क्वेश्चन राउंड के लिए चुने गए।
छात्रों से विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने सवाल पूछा कि किसी दोस्त से आप लोगों ने यदि कोई गुण सीखा हो तो उसके बारे में बताइए। जबकि छात्राओं से सवाल पूछा गया कि वह कौन सा व्यक्ति है जो आपके लिए प्रेरणा स्रोत है एवं क्यों ? सवालों का सबसे बेहतरीन जवाब देने पर सुहाना मंसूरी को मिस आरबीपीएस एवं परनील अग्निहोत्री को मिस्टर आरबीपीएस चुना गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने परनील अग्निहोत्री को मिस्टर आरबीपीएस एवं खुशबू अरजरिया व रुचि नायक ने सुहाना मंसूरी को मिस आरबीपीएस का बैज व सैशे व क्राउन पहनाया। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने गिफ्ट हैंपर प्रदान किए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विपिन सोनी , सुधांशु खरे , अमर चौबे , अमित साहू , प्रज्ञा सोनी , रूबी , मधुरिका , अनुराग सोनी , महिमा गुप्ता , साधना राजपूत शहजादी , नरेन्द्र सिंह , शुभम , पुष्पेन्द्र यादव , सत्यप्रकाश पांडे , मुकेश विश्वकर्मा , मेघा शक्ति , शबीना , मो. अरशद , रवि चौधरी ,सिद्धगोपाल द्विवेदी , अंकित शुक्ला समेत तमाम शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। संचालन अनिल सर व श्रद्धा एवं अरीबा ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती खुशबू वैभव अरजरिया ने बच्चों के टेलेन्ट की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को निखारने का आरबीपीएस एक बेहतरीन प्रयास कर रहा है। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया व खुशबू अरजरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
- राकेश कुमार अग्रवाल