सोच, नई उम्मीद व नव्य अयोध्या का उद्देश्य लेकर मैदान में डटी हैं अनीता शरद पाठक‌

55

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई और वह तरह-तरह के लोक लुभावने वादे करके जनता को लगाने में लगे है जबकि जनता ने अभी पत्ता नहीं खोला है।

प्रमुख विपक्षी सपा के मेयर पद के उम्मीदवार डॉ आशीष पांडे दीपू ने व्यापारियों भवन स्वामी जनता के दुखती रग पर हाथ रख कर मदद करने और जीतने के बाद बड़ी दर के टैक्स को कम करने उचित मुआवजा दिलाने के साथ साफ सफाई व्यवस्था एवं सड़कों के निर्माण के साथ विकास कार्य कराने के वादों के सहारे चुनाव मैदान में हैं।

नगर निगम मेयर अनीता पत्नी शरद पाठक बाबा अपने प्रचार में दिन रात एक कर के मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई हैं। 6 महीने में अयोध्या को जलभराव मुक्त करने नगर मे मेयर समाधान केंद्र खोलकर 24 घंटे जन समस्याओं का निस्तारण विकास कार्यो मेपारदर्शिता रखने के लिए नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को 10 लाख का बीमा व इलाज की व्यवस्था हाउस टैक्स को समाप्त करने महिला सुरक्षा के लिए जगह-जगह कैमरे भी लगवाने आधुनिक बारात घर की।

व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराने पत्रकारपुरम / प्रेस क्लब की योजना बनाई जाएगी जिस पर तत्काल कार्रवाई होगी। अनीता पाठक के पति शरद पाठक बाबा भी अपने सामाजिक कार्य को जनता के बीच जाकर अनीता पाठक के लिए चुनाव चिन्ह शंख पर बटन दबाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click