सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया, एक दर्जन के चालान भी काटे

15

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। पुलिस फोर्स कोरोना से बचाव का पाठ भी पढा रहा है साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान भी काट रही है। आज नगर में एक दर्जन लोगों के चालान काटे गए।

क्षेत्राधिकारी अवध सिंह के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजार में कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से बचाव के लिए अभियान चलाया गया. मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दर्जन लोगों के चालान काटे गए। क्षेत्राधिकारी ने माइक से गोंदी चौराहा , बस स्टैंड , बाजार वार्ड , राजा वार्ड सहित कई मोहल्लों में जाकर लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने मास्क पहनने और साबुन से लगातार हाथ धोने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सिर्फ बचाव ही एकमात्र रास्ता है क्योंकि अभी तक इसकी कोई दवा नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा यह मुहिम गांव गांव चलाई जाएगी।

Click