राष्ट्रीय सब जूनियर चैम्पियनशिप में 19 आरबीपीयंस छात्र छात्राएं दिखाएंगे अपना दमखम।
महोबा , जिले के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्रायें पढाई के साथ खेलों में भी विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में महोबा के राजकीय वीरभूमि महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में आरबीपीएस के छात्र – छात्राओं का दबदबा रहा। जिले की टीम से प्रतिभाग करने वाले आरबीपीएस के 10 छात्रों का और विद्यालय की 9 छात्राओ का चयन नेशनल चैम्पियनशिप में खेलने के लिए हुआ है।
29 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर थ्रो बॉल प्रतियोगिता पंजाब के पटियाला शहर में 28 मई से 30 मई को होने जा रही है। इस नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए 10 बालकों में दीपराज, आदित्य राजपूत, अथर्व निरंजन, सिद्धांत शक्ति, औनिक अग्रवाल , रेहान खान, हसन खान , फरहान खान , रेवेंत आर्या व शरद गुप्ता बालक वर्ग में अपनी प्रादेशिक टीम का नेतृत्व करेंगे।
वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग में आरबीपीएस की 9 छात्राएं दिशा द्विवेदी , नंदिनी तिवारी, अंशिका पटेल , आस्था सोनी , खुशी गुप्ता , अनुष्का नामदेव , अक्षरा सोनी , आफरीन खातून व कृतिका अग्रवाल राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएंगी।
नेशनल चैम्पियनशिप के लिए एक साथ इतने सारे छात्र छात्राओं के चयन से कोच मो. अरशद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में उत्साह की कोई कमी नहीं है।
विद्यालय के प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लगन को दिया है। उनके अनुसार विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने माता पिता , शिक्षकों व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
स्टेट थ्रो बाॅल प्रतियोगिता में आरबीपीएस स्टू़डेंट्स छाए
Click