स्नातक निर्वाचन 2020 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण

9

हमीरपुर 28 नवम्बर 2020
इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन 2020 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों सहित समस्त मतदान अधिकारियों को आज डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक कमलेश कुमार वैश्य की मौजूदगी में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी वी0पी0 श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के दिन बैलट पेपर में केवल बैगनी रंग के पेन के द्वारा ही वोट दिया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न कराए जाने हेतु दिए जा रहे सभी प्रपत्रों को ठीक ढंग से पढ़ कर उसको भरा जाए । इसमे किसी तरह की गलती न की जाय। मतदान सम्पन्न कराए जाने हेतु प्राप्त होने वाली सभी सामग्री का सूची से मिलान अवश्य कर लिया जाए। किसी भी स्टेशनरी / सामग्री की कमी होने पर तत्काल उसको प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर मतदान को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए। इस मौके पर पीठासीन अधिकारियों तथा समस्त मतदान अधिकारियों को बैलेट बॉक्स को खोलने बंद करने उसको सील करने आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने कहा कि दि0 30 नवम्बर को मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। 01 दिसम्बर 2020 को प्रातः 8.00 बजे से मतदान प्रारभ्भ होगा जो सायं 05.00 बजे तक चलता रहेगा। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिष्चित करेंगें। मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णतया पालन किया जायेगा। उन्होने उपस्थित पीठासीन अधिकारियो , मतदान अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करे, निर्वाचन के सकुशल सम्पन्न करने के लिए बैलेट बाक्स को खोलने,बन्द करने, सील करने, विभिन्न दस्तावेजांे को सील करने आदि का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त किया जाय ताकि निर्वाचन के दिन किसी प्रकार की समस्या न आये। पोलिंग पार्टी रवानगी के समय सभी सामग्री / स्टेशनरी की भलीभाँति जांच कर ली जाय। मतदान के दिन प्रत्येक 02 घंटे पर वोटिंग प्रतिशत भेजना अनिवार्य होगा।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ पीडी चित्रसेन सिंह ने मौजूद सभी चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद सभी व्यवस्थायें देख लें। आचार संहिता का पालन करें, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, मतदान अधिकारी प्रथम निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति से मतदाता का नाम जोर से पढ़कर पुकारेगा ताकि वहां उपस्थित एजेण्ट को साफ- साफ सुनाई दे सके। द्वितीय मतदान अधिकारी मत प्रभारी,अमिट स्याही का प्रभारी होगा जो स्नातक मतदाताओ के बाये हाथ की तर्जनी में, अमिट स्याही लगायी जायेगी। तृतीय मतदान अधिकारी मतदान हेतु आने वाले मतदाता का मतपत्र पतपेटी में डलवाने का कार्य होगा। यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहेगी जब तक मतदान समाप्त न हो जाये।
उन्होने बताया कि मतदान प्रक्रिया के प्रारंभ से लेकर मतदान के अन्त तक मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारी का मुख्य दायित्व है। मतदान प्रक्रिया प्रारभ्भ होने से पूर्व मतदान अभिकर्ताओं को बैलेट बाक्स को खाली कर दिखाना होगा उसके बाद मतदान प्रारंभ करने की घोषणा की जायेगी। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान अधिकारी, उम्मीदवार या निर्वाचन अभिकर्ता या मतदान अभिकर्ता, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, मतदाता के साथ गोद वाला बच्चा ही जा सकता है। मतदान दि. 01 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे प्रारभ्भ होगा और 05.00 बजे समाप्त होगा। यदि 05.00 बजे मतदान हेतु लम्बी लाइन लगी हुई है तो पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्चियां बनाकर लाइन में लगे सबसे अन्तिम मतदाता को 01 नम्बर की पर्ची देते हुए मतदाता को क्रमानुसार पर्ची दी जायेगी और उनके वोट डलवाये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र के अन्दर पीठासीन अधिकारी को छोड़कर किसी भी मतदान अधिकारी,मतदान एजेण्ट को मोबाइल फोन अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। मीडिया द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर की फोटोग्राफी नहीं की जायेगी, बाहर लाइन में लगे मतदाताओं की फोटोग्राफी कर सकेगे, मतदान केन्द्र के अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इस दौरान समस्त पीठासीन अधिकारी ,प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Report :- हरिश्चंद्र राजपूत हमीरपुर

Click