स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा

31

सलोन,रायबरेली , चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है।राजनैतिक बयानबाजी उतनी ही तेज होती जा रही है। रविवार को सलोन क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सांसद स्मृति ईरानी ने नुक्कड़ सभा के जरिये राहुल गांधी पर हमलावर रही। ग्रामीणों को सम्बोधन में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमेठी में कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है। उन्होंने कहा कि ये आप की ताकत है। जिससे चुनाव के पहले किसी नेता ने हार स्वीकार कर ली हो। स्मृति ईरानी ने कहा की विगत पांच वर्षों में हमने जो विकास किया उससे अमेठी सांसदीय क्षेत्र की जनता लाभान्वित हुई है। अपने प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस और राहुल गांधी ने इतने सालों में नहीं किया उससे ज्यादा काम बीजेपी शासन ने पांच साल में करके दिखा दिया।

कहा कि वर्षों से जिस पर परिवार ने सत्ता में राज किया ,उसके राज में अमेठी का किसान खाद के लिए लाठियां खा रहा था। आज देश ही नही प्रदेश का किसान खुशहाल है। मोदी सरकार में सभी को किसान सम्मान निधि,आयुष्मान योजना,बिजली पानी सड़क निरन्तर मिल रही है। उन्होंने नुक्कड़ सभा मे कहा कि कोरोना काल मे सब को फ्री राशन की सुविधा बीजेपी सरकार ने दी है,आने वाले पांच साल तक फ्री राशन मिलता रहेगा। इस दौरान स्मृति ईरानी पीरा नगर,कालू जलालपुर,बेवली मटका समेत आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड़ सभा कर सरकार की योजना और बीस मई को कमल के निशान पर वोट डाल कर जिताने की अपील की है।

रिपोर्ट आशीष कुमार

Click