स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ा रहे जिम्मेदार अधिकारी

9

मौदहा हमीरपुर। स्वच्छता का संदेश देने वाली सरकार के सभी अथक प्रयासों को उनके ही अधीनस्थ अनदेखा कर रहे हैं। इन जगह जगह लगे कूड़े के ढेर बीमारियों को दावत दे रहे हैं लेकिन दिन भर उसी जगह रहने के बावजूद भी कोई अधिकारी व कर्मचारी इन कूड़े के ढेरों को हटवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। यहां तक तो ये कूड़े के अंबार बीते लगभग चार माह से लगे हुए हैं।।


मामला है मौदहा विकासखंड परिसर का जहां पर लगभग बीते चार माह से कूड़े के बड़े अंबार लगे हुए हैं जिसको देखकर भी अनदेखी की जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि इन कूड़ों के लगे बड़े अंबारों को हटवाना चाहिए लेकिन उन कुम्भकर्णों को नींद से कौन जगाये जो समाज में रहते हुए दिखावे के लिये स्वच्छ भारत मिशन का ढिंढोरा पीटते नजर आते हैं और जहां दिनभर रहकर काम करना पड़ता है वहां पर कूड़े का अंबार गुलदस्ता स्वरूप सजाकर रखते हैं। लेकिन इन अधीनस्थों को दिखावा करने की आदत है, क्योंकि दिखावे के लिये तो ये लोग स्वच्छ भारत अभियान का राग अलापने का काम करते हैं लेकिन धरातल पर कुछ और ही नज़ारा देखने को मिलता है।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click