सास-बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किया स्वास्थ्य विभाग ने

18

रायबरेली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से गांव-गांव में परिवार नियोजन के लिए सास बहू बेटी सम्मेलन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कार्यक्रम के तहत आशा बहू तहसील क्षेत्र के गांव गांव जाकर शादी के बाद नवविवाहिता को पहले बच्चे का जन्म देने की जानकारी देना बच्चों में अंतर रखने की जानकारी देना परिवार नियोजन के तरीके बताना तथा सुहाग की चूड़ी बिंदी आदि सामग्री वितरित कर लोगों को जागरूक करेंगी।

सम्मेलन के माध्यम से सास को बेटी और बेटे में फर्क ना करने की सलाह देंगी सास बहू बेटी सम्मेलन के माध्यम से सोमवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निदान एवं परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारियां दी गई कार्यक्रम में सीमित परिवार वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ के अधीक्षक डॉक्टर नवीन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ ललित कुमार व बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • विमल मौर्य
Click