स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि “पत्रकारिता दिवस” के रूप में मनाई गई

14

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि “पत्रकारिता दिवस” के रूप में धूमधाम से बाबतपुर स्थित के० जे० इंटर नेशनल के हाल मे मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला ईकाई वाराणसी की ओर से जिलाध्यक्ष वाराणसी सी बी तिवारी (राजकुमार)ने किया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में जिला
ईकाई के सभी पदाधिकारियो एवं तहसील ईकाई के सभी पदाधिकारी गण, सम्मानित सदस्यगण व वाराणसी जिले के सभी सम्मानित प्रतिष्ठित पत्रकार भाई उपस्थित होकर स्व.बालेश्वर लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए याद किए।
प्रदेश संरक्षक विजय विनित ने स्व0 बालेश्वर लाल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पऱ विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें ग्रामीण पत्रकारों का मसीहा बताया.
वक्ताओं ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल की ही देन है कि ग्रामीण पत्रकारों की एक पहचान बनी.
प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने श्री लाल के व्यक्तित्व पऱ विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की श्री लाल के द्वारा किये गए बिजरोपण अब वट वृक्ष बन गया है और अपनी संख्या बल पऱ प्रदेश मे सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह,जिला संरक्षक रामजी पाण्डेय, जिला संरक्षक गुलाम मुहम्मद, मो०इरफान, प्रवीण कुमार यादव, विकास दत्त मिश्र, कन्हैयालाल पटेल, जयंत कुमार सिंह, कमल कुमार मिश्र, अतुल कुमार सोनी,राजकुमार मिश्र,धनन्जय मोदनवाल, शशिकांत जायसवाल, संतोष गुप्ता,सतीश कुमार, चन्द्र प्रकाश सिंह, शिवम कुमार गुप्ता ,नौशाद खां एवं अजय सिंह उपस्थित रहे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click