लालगंज रायबरेली- हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से चल रही है।ग्रामीण क्षेत्रो में पेड़ों की कटाई कर चोरी-छिपे इनका अवैध रूप से धंधा कर रहे है।कटाई करने वालों के हौंसले इतने बुलंद है कि वे दिन में भी कटाई कर रहे है। इलेक्ट्रिक आरा से महुआ के पेड़ों की कटाई की जा रही हैं। दरअसल ताजा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे धौकल उमरामऊ देवगांव में पेड़ों की कटाई चल रही तभी मीडिया के कैमरों में लकड़ कट्टों के कारनामे हुए कैद वही स्थानी पुलिस व वन विभाग इस मामले से अनजान बना बैठा लकड़ी माफिया बेखौफ होकर पेड़ कटवा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के वातावरण को काफी नुकसान हो रहा है। और इस तरह से क्षेत्र की हरियाली धीरे धीरे गायब होती नजर आ रही है।पेड़ो की कटाई को स्थानीय प्रशासन मौन दिखती नजर आ रही है। जिससे की लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है। इस मामले को लेकर जब वन विभाग डलमऊ हरिओम श्रीवास्तव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। जिसका स्पष्टीकरण वनरक्षक महेंद्र बाबू से स्पष्टीकरण मांगा गया इस स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी अब देखने वाली बात यह होगी की खानापूर्ति या जुर्माना कर ठेकेदारों को छोड़ दिया जाता या उन पर कार्यवाही की जाती है।
हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी
Click