हलवा प्रसाद खिला मिटाई तीर्थ यात्रियों की थकान

21

चित्रकूट। नर सेवा नारायण सेवा की मूल भावना को लेकर भाद्र मास अमावस्या मेला में तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद चित्रकूट इकाई की शाखा सेवा भारती द्वारा रानीपुर भट्ट में दो दिवसीय सेवा शिविर लगाकर तीर्थ यात्रियों को हलवा प्रसाद का निशुल्क वितरण शुरू कर दिया गया है।

यह सेवा शिविर अभी दो दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। सेवा भारती के मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता की सेवा के लिए समर्पित है। हम सेवक हैं, मानवता के मूल मंत्र को लेकर तीर्थ क्षेत्र में दूरदराज से पैदल चलकर चित्रकूट आने जाने वाले श्रद्धालुओं को देसी घी का हलवा वितरित किया जा रहा है साथ में ठंडा पानी पीने की व्यवस्था है। इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखते हुए बकायदा डस्टबिन रखी गई है।

इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। कीर्तन मंडली कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरही पारा भजन की धूम रही सेवा शिविर में उपस्थित राजेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, गुरु प्रकाश शुक्ला, राजकिशोर, शिवहरे, नगर प्रचारक रजनीश, अमित कुमार, शंकर प्रसाद यादव, डॉक्टर सचिन उपाध्याय राज किशोर त्रिपाठी, डॉक्टर संतोष मिश्रा, डॉक्टर प्रमिला मिश्रा, ग्राम प्रधान मंत्री गोविंद निषाद, शिवकुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

-संदीप रिछारिया

Click