हाइवे निर्माण के काम ने जोर पकड़ा

21
काल्पनिक तस्वीर

कुलपहाड़ में अतिक्रमण हटाने के लिए 200 लोगों को नोटिस जारी, 15 दिन का दिया गया अल्टीमेटम

पोस्ट आफिस , इंटर कालेज समेत सैकडों दुकानें अतिक्रमण की चपेट में

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। तमाम वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुलपहाड – महोबा खंड का उच्चीकरण का काम तेजी पकडने लगा है। लोक निर्माण विभाग ने सडक के चौडीकरण के लिए विभाग की सडक पर अतिक्रमण किए दो सौ से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाकर १५ दिन में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है। इस जद में इंटर कालेज व बस स्टैंड से लेकर पोस्ट आफिस व एक सैकडा से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल है। नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।गौरतलब है कि झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कुलपहाड – महोबा मार्ग का चौडीकरण व सुदृढीकरण का काम कई वर्षों से लंबित पडा था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने बाद विभाग ने ९५ करोड के इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। एन एच के अवर अभियंता अशोक साहू के अनुसार कुलपहाड में राठ मार्ग पर गैस एजेंसी गोदाम से लेकर नन्ना ढाबा तक सडक का दोनोंं ओर १० – १० मीटर की रोड के अलावा १.६ मीटर का सडक के मध्य में डिवाइडर बनना है। इसके अलावा सडक के दोनों ओर एक एक मीटर का ड्रेन प्रस्तावित है। इसके बाद बिजली पोल लगाए जायेंगे। सी सी की आलवेदर सडक बनाई जाएगी। इसके अलावा जनतंत्र इंटर कालेज के निकट पुल का निर्माण होना है।कुलपहाड में लोक निर्माण विभाग के एन एच खंड ने काफी पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर चिन्हीकरण का काम कर दिया था। इसी क्रम ने विभाग ने लगभग २०० अतिक्रमणकारियों की सूची बनाकर उनको नोटिस थमा दिए हैं। नोटिस में उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए हटाने के लिए १५ दिन का अल्टीमेटम दे दिया है।उल्लेखनीय है कि मुख्य बस स्टेंड, जनतंत्र इंटर कालेज व पोस्ट आफिस के अलावा एक सैकडा व्यवसायिक प्रतिष्ठान , आधा दर्जन क्लीनिक , गैस एजेंसी , व रिहायशी मकान इस अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं जिन्हें विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है।लाॅकडाउन के कारण दो माह से अधिक समय से कामकाज व कमाई से हाथ धो बैठे लोगों में इस अल्टीमेटम को लेकर रोष व्याप्त है। हाइवे उच्चीकरण के नाम पर दर्जनों लोगों के समक्ष अपने पचासों वर्ष पुराने आवास और वर्षों पुरानी दुकान के उजडने का संकट खडा हो गया है।

हाइवे के नाम पर बहुत सारे परिवार सडक पर आ जायेंगे – अशफाक

रोड़ लाईट व मशीनरी मैकेनिक अशफाक के मुताबिक हाइवे के नाम पर राठ – महोबा मार्ग पर रह रहे पचासों परिवार तबाह हो जायेंगे। व्यापारियों के समक्ष रोजी रोजगार का संकट खडा हो जाएगा। कोई बीच का रास्ता निकाला जाना चाहिए था।


लोक निर्माण विभाग लगातार ड्राइंग बदल रहा है- मो. शाकिर

अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मो. शाकिर के अनुसार कार्यदायी संस्था ड्राइंग को लेकर ही एकमत नहीं है। कई बार डीमार्केशन किया जा चुका है। और हर बार मानक बदल जाता है. हाइवे में कोशिश ये होती है सडक में ज्यादा मोड न हों लेकिन यहां इन सब तथ्यों व मानकों की अनदेखी की जा रही है।


सुगिरा की तरह कुलपहाड में भी होना चाहिए – रामसनेही विश्वकर्मा

टेलर रामसनेही विश्वकर्मा के अनुसार जिस तरह ४ किमी. दूर सुगिरा में बिना तोडफोड किए सडक का चौडीकरण हुआ वैसा ही कुलपहाड में होना चाहिए। यहां तो कोई मानक ही नहीं है सभी जगह अलग अलग नोटिस थमाए जा रहे हैं।

Click