हाई वोल्टेज लाइन का तार गिरने से गेहूं की फसल जलकर खाक

66
IMG-20200408-WA0091

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर टिकरा गांव में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर गेहूं की खड़ी फसल में गिरने से खेत में आग लग गई। विद्युत लाइन कटने के बाद ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता रामपुर टिकरा निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र बिंध्या बक्स सिंह की करीब 10 बिसुवा गेहूं की फसल सहित पड़ोसी कृषक गुरुप्रसाद पुत्र रामजियावन व रामप्यारे पुत्र मनसुख के खेत को भी प्रचंड अग्नि ने अपनी चपेट में ले लिया। हांलाकि गुरुप्रसाद और रामप्रसाद का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लेते हुए पावर हाउस को फोन कराकर विद्युत आपूर्ति कटा दिया और किसी तरह आग पर काबू पा लिया वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। यदि समय से आग पर काबू न पा लिया जाता तो खून पसीना बहाकर तैयार की गई गेहूं की फसल पल भर में स्वाहा हो जाती। हल्का लेखपाल ने बताया कि हाई वोल्टेज लाइन  का तार टूट कर खेत में गिरने से आग लगी थी नुकसान का जायजा लेकर तहसील प्रशासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी गई है।

Click