हिंदी साहित्य के प्रति समर्पित रहे वरिष्ठ साहित्यकार पंडित रमेश चंद पांडेय

133

(छठवीं पुण्यतिथि पर स्वतंत्र कवि मंडल के साथियों ने समाधि पर पुष्पार्पण करके अर्पित किया श्रद्धासुमन )

सांगीपुर प्रतापगढ़।
जनपद के पश्चिमांचल क्षेत्र में सन् 1927 में सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर के संस्थापक पंडित श्याम सुंदर पांडेय “छविश्याम’ जी के सुपुत्र चर्चित व वरिष्ठ साहित्यकार रहे पंडित रमेश चंद्र पांडेय की छठवीं पुण्यतिथि पर मंडल के सदस्यों ने उनके पैतृक निवास ग्राम देवापुर में बनी समाधि पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण के साथ याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मंडल के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि यह स्थल *कवितीर्थ* है, जहां तमाम कविर्यों ने आ करके परमपूज्य महाकवि “छविश्याम” जी के मार्गदर्शन में कविता सीखी है। कवियों के लिए वे सदैव पूज्यनीय रहेंगे। रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पंडित रमेश चंद्र पांडेय ने अपनी साहित्यिक सेवाओं से मंडल को आगे बढ़ाने में महती भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावा वरिष्ठ साहित्यकार बचाई राम द्विवेदी अनुराग, कोषाध्यक्ष यज्ञकुमार पांडे यज्ञ, अरविंद सत्यार्थी, अशोक विमल, रघुनाथ प्रसाद यादव,गंगा प्रसाद तिवारी एडवोकेट, विनय कुमार पांडेय, प्रमिला पांडेय, श्रीमती उषा पांडेय सुधा पांडेय, प्रशांत कुमार पांडेय, सुशील कुमार पांडेय, सुधांशु पाल, मयंक कुमार, अभिषेक कुमार, अनिका पांडेय आदि परिवारीजन उपस्थित रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click