अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर ने राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों को बॉक्सिंग के गुर सिखाए

67

रायबरेली की तलवारबाज खिलाड़ी आस्था का भी हुआ सम्मान

रायबरेली। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सुषमा कुमारी गत दिवस शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल पहुंची। इस अवसर पर राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग के महत्व बताते हुए कहा कि बॉक्सिंग, खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा का भी माध्यम है। उन्होंने बच्चों को बॉक्सिंग के टिप्स और गुर भी सिखाए।

इंडोनेशिया, तुर्की, चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया, लंदन इत्यादि देशों में भारत का नाम रौशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर का राइजिंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव द्वारा जहां सम्मान अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया, वहीं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सुषमा कुमारी द्वारा रायबरेली की तलवारबाज फेंसिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी आस्था श्रीवास्तव का सम्मान भी किया गया, ज्ञात हो कि आस्था का चयन फेंसिंग खेल मे राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इस अवसर पर फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज हिंदी की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चम्पा थीवास्तव, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, सुखविंदर सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साराह द्वारा किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click