अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ब्लॉक मुख्यालय में गोष्ठी

23

*देश की उन्नति में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है : अंजू रानी वर्मा*
लालगंज(रायबरेली)!मजदूर दिवस पर इलाके में कई स्थानों पर गोष्ठियां आयोजित की गई।वहीं ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया!आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी अंजू रानी वर्मा ने की।श्रीमती वर्मा ने कहा कि मजदूर हर सफलता का अभिन्न अंग है।उसके खून पसीने से ही राष्ट्र मजबूत होता है व उत्तरोत्तर उन्नति करता है।हर कामकाजी शख्स मजदूर है!हमारा देश कृषि प्रधान देश है!देश की उन्नति में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है!उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जो गाँवों का अच्छा विकास हो रहा है वो केवल श्रमिकों के बल पर ही संभव है!इन्हीं के सम्मान में हर वर्ष एक मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है।उन्होंने मौके पर मौजूद मनरेगा मजदूरों,रोजगार सेवकों व अन्य कर्मचारियों से आज के दिन कर्म ही पूजा है का संकल्प लेने की बात कही।गोष्ठी में ए.डी.ओ. पंचायत कृष्ण कुमार वर्मा,रामसुमिरन,मनरेगा ऑपरेटर मनोज कुमार,सचिव संतोष,सतीश कुमार,ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार,शिव शंकर और रोजगार सेवक व मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय लालपुर मजरे छतौना में स्कूली बच्चों ने भी मजदूर दिवस श्रमिकों के सम्मान में कार्यक्रम किया।प्रधानाध्यापिका रत्ना मिश्रा ने कहा शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ किताबे पढ़ लेना व रट लेना नहीं है।देश को मजबूत बनाने के लिए हमें बचपन से ही मेहनत करने की आदत डालनी चाहिए।श्रीमती मिश्रा ने कहा कि हम सभी को सम्पूर्ण जीवन शारीरिक व मानसिक मेहनत से कतराना नहीं चाहिए! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click