अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसिड पीड़िता सम्मानित

17

वाराणसी: 8 मार्च 2020 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा “हौसला: उसकी कहानी उसकी ज़ुबानी” कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम रेड ब्रिगेड ट्रस्ट, लखनऊ एवं ऑरेंज कैफे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० अलका सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम अपनी सोच को सशक्त कर ले तो आगे चलकर हमारा समाज भी सशक्त होगा। तत्पश्चात् संगीत विभाग की छात्रा अर्कप्रिया वैष्णवी ने “पांव में छाले, मन में उमंग” गीत प्रस्तुत किया। रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल ने रेड ब्रिगेड और ऑरेंज कैफे से सभी को परिचित कराया। रेड ब्रिगेड का निर्माण 2011 में लखनऊ में यौन हिंसा से लड़ने के लिए बलात्कार पीड़ितों तथा यौन हिंसा से पीड़ित किशोरी लड़कियों ने मिलकर बनाया था। संस्था के सारे सदस्य बालिकाएं हैं जो नाटक के माध्यम से लोगों को यौन हिंसा के बारे में जागरूक करती आ रहीं। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2020 को वाराणसी जनपद में देश का पहला कैफे खुला जिसका संचालन एवं प्रबंधन तेजाब पीड़ित महिलाओं द्वारा किया जाता है। इस प्रकार ये कैफे तेज़ाब पीड़ित महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। संस्था ने अपने साथ एसिड पीड़ितो को काफ़ी प्रयास से जोड़ा और “मिशन वन मिलियन”, “गुड टच बैड टच प्रोजेक्ट”, “माई सेफ्टी इन माई हएंड”, “Pad Banks” जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए।
कार्यक्रम में बदामा देवी व संगीता कुमारी ने अपनी कहानी सांझा की और एसिड अटैक की वास्तविकता से परिचित कराया। बदामा देवी की कहानी इस तथ्य से परिचित कराती है कि एसिड अटैक के कई कारण हो सकते हैं, और संपत्ति का विवाद उनमें से एक है। एसिड अटैक सर्वाइवर संगीता ने कहा “मेरा चेहरा जला है मेरा हौंसला नहीं”। इस अवसर पर इसी संस्था कि कार्यकर्ता प्रीति भी उपस्थिति थी। संस्था के सभी सदस्यों को कॉलेज के महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह, समन्वयिका महिला विकास प्रकोष्ठ और धन्यवाद ज्ञापन डॉ योगिता बेरी, सह-समन्वयिका, महिला विकास प्रकोष्ठ ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के महिला विकास प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ रचना पांडेय, डॉ संवेदना सिंह के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थें। उक्त कार्यक्रम कॉलेज के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी हुआ।

धन्य्वाद
अजय पटेल
रेड ब्रिगेड ट्रस्ट /ओरेंज कैफ़े
88 4000 7206

Click