अंदाज पान मसाला का पैसा गबन करने वाले दो डीलरों के खिलाफ मुकदमा

8

महराजगंज रायबरेली
अंदाज पान मसाला कंपनी का पैसा गबन करने के मामले में रायबरेली के दो डीलरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कंपनी के रवींद्र सिंह की तहरीर पर लाखों का गबन करने व पूर्व के हिसाब के 15 लाख के फर्जी कूपन लगा पेमेंट कराने के मामले में गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।
बताते चलें कि कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में जनपद कानपुर देहात के शाहपुर, पनकी निवासी अंदाज पान मसाला के हेड रविंद्र सिंह का आरोप है कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी रमाकांत मिश्र पुत्र राम सागर एवं चिलौली गांव निवासी रिंकू चौरसिया पुत्र शिव प्रसाद चौरसिया रायबरेली के कम्पनी के डीलर थे । रायबरेली के दोनों डीलर्स पर अंदाज पान मसाला तथा तंबाकू का 29 लाख रुपए का भुगतान बकाया था जिसे दोनों ने स्वीकार भी किया।लेकिन कंपनी में भुगतान करने नहीं गए। इसके पूर्व नामजद आरोपियों द्वारा 15 लाख के कूपन कूट रचना कर भुगतान करवा लिया गया था, जो फर्जी पाए गए। जब कंपनी ने भुगतान का दबाव बनाया तो आरोपियों ने गुमराह करते हुए उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने कानपुर देहात अंदाज पान मसाला के हेड रविंद्र सिंह की तहरीर पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। मामले में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी के जिम्मेदारों एवं दोनों नामजद आरोपियों के मध्य कोतवाली में गत 29 अप्रैल को वार्ता हुई थी। जिसमें आरोपियों ने कंपनी को भुगतान करने को कहा था। लेकिन भुगतान न करने पर कंपनी के रविंद्र सिंह की तहरीर पर नामजद दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तहकीकात की जा रही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click