लालगंज (रायबरेली) ।अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने सीबीएसई व यूपी बोर्ड की इंटर की बोर्ड परीक्षा रद्द किये जाने का स्वागत किया,रास्ट्रीय स्नातक संघ के रास्ट्रीय अध्यक्षश्री राकेश पांड़य,ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर स्नातक परास्नातक के विध्यार्थीयो की परीक्षा रद्द कर प्रमोट करने हेतु पत्र लिखा है,पूरे प्रदेश मे कोरोना महा मारी की दूसरी लहर से लाखो लोग प्रभावित है वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार तीसरी लहर अधिक खतरनाक हो सकती है,जो की छात्रों को प्रभावित करेगी अविभवाक/छात्रों मे डर का माहौल व्याप्त है,,कोरोना की कहर को देखते हुए इसी तरह उत्तर प्रदेश की विश्वविध्यालय की परीक्षा भी रद्द की जाये,इसके सम्बंध मे सम्बंधित अधिकारियो को अनुपालन का त्वरित आदेश व विस्तृत निर्देश जारी किए जाये।महा संघ ने पत्र लिखा की प्रथम वर्ष की विध्यार्थीयों को कक्षा 12 के परिणाम के अनुसार,जब दुसरे वर्ष के विध्यार्थीयो के लिए उसके प्रथम वर्ष के परिणाम के अनुसार एवं तृतीय वर्ष के परिणाम के लिये उसके द्वतीय वर्ष को आधार बनाकर प्रमोट किया जाये।यदि कोई छात्र की सहमति नहीं बनती तो उसे कोरोना काल के बाद परीक्षा दिये जाने का विकल्प दिया जाये। दीप प्रकाश शुक्ल,प्रदेश उपाध्यक्ष रास्ट्रीय स्नातक सघ उत्तर प्रदेश ने कहा कि सरकार का जो नियम आया है वह स्वागत योग्य है लेकिन जिस प्रकार तीसरी लहर का माहौल चल रहा है उसको देखते हुए सरकार को नया नियम निकाल कर विश्वविद्यालय के छात्रों को देखते हुए प्रमोट करना चाहिए क्युकी छात्र को सुरक्षित रखना सरकार का सर्वप्रथम कर्तव्य है |
अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ ने बोर्ड परीक्षा रद किए जाने का किया स्वागत
Click