अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव को लेकर वितरित किए कम्बल

67

महोबा , स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे विवेकोत्सव पर एबीवीपी द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। विधार्थी परिषद के सेवार्थ विधार्थी आयाम जो मानव कल्याण के साथ-साथ ‘सेवा परमो धर्मः’ का संदेश देता है। विवेकोत्सव पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें सोमवार को पहले दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मां चंद्रिका महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ ज्योति सिंह शामिल रही वही परिषद् की तरफ से कार्यक्रम संयोजक आदर्श चक्रवर्ती सह संयोजक शिवम विश्वकर्मा, तपस्या, कृष्ण पाल, तुषार आदि कार्यकर्ता रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click