अगर जिला हुआ लॉकडाउन तो घबराने की ज़रूरत नहीं… जिलाधिकारी ने आमजनमानस के उठाया बड़ा कदम

712

रायबरेली

कोरोना को लेकर जहां पूरी दुनिया हिली पड़ी है तो वही भारत के अब तक के सबसे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर कल शाम पूरे देश के लोगो ने थाली शंख व घण्टी बजाकर लोगों ने कोरोना को भगाने की कोशिश करी जिसमे पूरे देश ने माननीय नरेंद्र मोदी जी का निवेदन जिस तरह स्वीकार किया वो पूरी दुनिया का विश्व कीर्तिमान हो गया ।

आपको बताते चले रायबरेली जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भी पूरी तरह से सारे अपने काम छोड़कर केवल जनता व देश के लिए जो सोचा है उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है ।

जी हा हम बात कर रहें रायबरेली जिले की जनता की प्रिय जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की जिन्होंने ऐसी पहल की ट्रायल करने जा रही हैं जो अभी तक किसी जिले में नही किया गया हैं जी हाँ हम बात कर रहे है रायबरेली जिले की जहां अभी तक कोई भी कोरोना का कोई भी पोस्टिव मरीज नही मिला है लेकिन जिला अधिकारी की ये पहल ने जिलाधिकारी की कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता दिखाई हैं वो काबिलेतारीफ हैं जी हां हम बात कर रहे है शुभ्रा सक्सेना जिलाधिकारी रायबरेली की जिन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर ये निर्णय लिया है जिसमे ये तय किया गया की सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में भृमणशील रहेंगे व स्वास्थ्य विभाग के हर मामले की हर जानकारी पर नज़र बनाये रहेंगे ।

वही दूसरी ओर अगर जिला लॉक डाउन होता हैं तो ऎसी स्थिति में जिलाधिकारी ने सभी तहसीलो में लोगो की स्वेच्छा से जैसे परचून की दुकान, मेडिकल, सब्ज़ी,फल,दूध इत्यादि एमरजेंसी सर्विसेज की दुकानों को चिन्हित किया है जो अगर जिला लॉक डाउन होता हैं ऐसी स्थित मे ये लोग स्वयं जरूरी हर समान घरों तक पहुचायेंगे तो वही स्वास्थ्य सेवाएं भी सीधे आपके घर पहुँचेगी ।

जिलाधिकारी द्वारा एमरजेंसी की हालात को देखते हुए पहले से ये जो कदम उठाया गया हैं वो अभी तक किसी जिले में नही पहले से नही सोचा गया था लेकिन रायबरेली की तेज तर्रार जिलाधिकारी ने जो आमजनमानस के लिए सोचा है वो बहुत ही सराहनीय हैं क्योंकि लॉक डाउन के स्थिति में लोग घर से नही निकल पायेंगे ऐसी स्थिति में जिले की जनता परेसान न हो इसके लिए पहले से सारी व्यवस्थाएं तैयार रहेगी तो वही जिले के सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों की।हर समस्या को तत्काल देखेंगे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click