कुलपहाड़ ( महोबा )
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से कुलपहाड़़ के अग्निशमन केन्द्र का उद्घाटन कर नगर की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया।
प्रदेश सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में नवनिर्मित 25 अग्निशमन केंद्रों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 18 जनपदों के 25 तहसीलों में अग्निशमन केंद्रों पर अग्निशमन वाहन रवाना किए हैं।
कुलपहाड़ में 12 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से फायर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है। तीन वर्षों में निर्मित अग्निशमन केन्द्र में अग्निशमन वाहन रखने के अलावा कार्यालय व आवासीय भवन भी बनाया गया है। इसके लिए नगर में लंबे समय से अग्निशमन केंद्र की मांग की जा रही थी। जिसका शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। वहीं 10 सचेतियों को अच्छे कार्य करने पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बनने के बाद 100 दिन कार्य योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसके तहत महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील में अग्निशमन केंद्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता, लेकिन आग को नियंत्रित किया जा सकता है, जिसके तहत महोबा जिले के चारों ब्लॉक के प्रत्येक ब्लॉक में 100 व्यक्तियों को अग्निशमन सचेतक बनाया गया है, जिन्हें फायर सर्विस के लोगों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। अग्निशमन सचेतक गांव में जाकर विभिन्न लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण राजपूत, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, जिलाधिकारी मनोज कुमार, एम एल सी जीतेंद्र सिंह सेंगर, सीडीओ हरिचरण, उपजिलाधिकारी पियूष जायसवाल,सीओ महोबा रामप्रवेश राय,सीओ कुलपहाड़ उमेश चन्द्र,जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार व एफएसओ महोबा देवेश तिवारी सहित अनेक अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अग्निशमन केन्द्र का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
Click