रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
बांदा—-सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं मूल्य नियन्त्रण सम्बन्धित समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों को यह निर्देश दिया कि वह आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति हेतु कोविड-19 के मानको के अनुसार संयमित व्यवहार करे। इस समय सही रूप से मास्क पहनना तथा पर्याप्त सामाजिक दूरी एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अत्यन्त आवश्यक है। फुटकर विक्रेता आपस मे दूरी बनाते हुये विक्री करे। विक्रेता बिना मास्क के आये ग्राहको को हतोत्साहित करे। व्यापारियों ने बताया कि इस समय आटा, चावल, आलू, प्याज, हरी सब्जियों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति में विशेष दिक्कत नही है। बाहर की मण्डियो में कम कार्य होने के कारण आपूर्ति पक्ष कुछ प्रभावित रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आवश्यक वस्तुओ की जमाखोरी, कालाबाजारी, अथवा कृत्रिम अभाव उत्पन्न न करे। फुटकर विक्रेताओ द्वारा थोक मूल्य से काफी अधिक मूल्य न लिया जायें। निर्धारित मूल्य से अनुचित रूप से अधिक मूल्य लेने पर सम्बन्धित व्यापारियों के विरूद्व महामारी अधिनियम तथा अन्य सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही की जायेगी। आपदा के इस अवसर पर कोई व्यक्ति अनुचित लाभ लेने का प्रयास न करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि व्यापारीगण सम्बन्धित अधिकारियों के साथ रेट तय कर ले तथा सभी लोग उसे स्वीकार कर सीमा के अन्दर विक्रय करें।