रायबरेली। सलोन तहसील के कर्मचारियों के द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किए जाने के संबंध मेंसमाजवादी अधिवक्ता सभा के द्वारा आज जनपद रायबरेली के जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया गया यह ज्ञापन सलोन तहसील के कर्मचारियों के द्वारा अधिवक्ताओं का लगातार हो रहे उत्पीड़न के संबंध में दिया गया।ज्ञापन देते समय समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद चौहान ने बताया कि सरवन तहसील में 5 सालों से तैनात आरके बाबू के द्वारा लगातार अधिवक्ताओं को हैरान परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि शीघ्र अति शीघ्र शासन के द्वारा संज्ञान लेते हुए उन पर कार्यवाही नहीं की गई तो शीघ्र ही अधिवक्ताओं का एक बड़ा आंदोलन पूरे जनपद में किया जाएगा।
इस अवसर पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के सलोन के विधानसभा अध्यक्ष मोहर्रम अली एडवोकेट ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से उनके संबंध में चिंता जताई है एडवोकेट मोहर्रम अली ने कहा कि तहसील सरवन में तैनात सरकारी कर्मचारियों के द्वारा लगातार अधिवक्ताओं को हैरान परेशान किया जा रहा है।इस अवसर पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला महासचिव एडवोकेट शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि दोषियों पर यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो अधिवक्ताओं के द्वारा बड़े आंदोलन किए जाएंगे।समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट आनंद दीक्षित ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का तहसील सलोन में इस तरह का खराब जोहार अधिवक्ताओं की प्रैकस को प्रभावित कर रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अधिवक्ता सभा की जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विनोद मौर्या ने बताया कि यदि जिला प्रशासन के द्वारा जल्द ही इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो पूरे जनपद का अधिवक्ता जन आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा।