अधिशाषी अभियन्ता जल निगम की हठधर्मिता से खरेला में फैला आक्रोश

46

खरेला/महोबा 12 फरवरी , खरेला कस्बा के आधे से अधिक वार्ड मे पानी की सप्लाई के लिए प्रस्तावित पानी की टंकी जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है जिसमें समतल स्थल पर टंकी बनाए जाने पर कडे विरोध के बाद भी जनता की सुनवाई न करते हुए जल निेगम मनमानी पर उतारू है और आम जनमानस भी अब सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार है तथा मांग पूरी न होने पर 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया गया है। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम की हठधर्मिता और निर्माणकर्ता ठेकेदार से सांठ गांठ ने प्रशासन के सामने परेशानी पैदा कर दी है और अब नगर पंचायत के 09 सभासदों सहित आधी आबादी ने प्रस्तावित स्थल पर ही पानी की टंकी न बनाए जाने धरना प्रदर्शन कर मुख्य सडक को जाम किया गया। तथा इसकी सूचना मुख्यमन्त्री’ जल निगम सहित स्थानीय प्रशासन को भेजी जा चुकी है। आज दोपहर खरेला थाना में चरखारी एसडीएम प्रदीप कुमार’ एडीम एवं कुलपहाड़ सीओ से वार्ता करते हुए ज्ञापन सौपा गया। जिसमें पत्रकार-चन्द्रशेखर तिवारी’ अजय विश्कर्मा’ वि.हि.म (गौरक्षा प्रकोष्ठ) ब्लॉक अध्यक्ष-प्रदीप भदौरिया’ भानू प्रताप राजावत (सभासद)’ जयन्त प्रताप सिंह’ एडवोकेट मोनू तिवारी, पत्रकार रामशरण बुधौलिया’ प्रताप बाबू’ (सभासद)जुगुल किशोर खरे’ रामबाबू’ प्रवीण मिश्रा’ सुरेश आदि ने 12 फरवरी को पानी टंकी के लिये सड़क जामकर करके प्रदर्शन कर। बताते चलें कि अमृत–२ येाजना के तहत कस्बा खरेला के करीब आधा दर्जन वाडो को पानी की सुचारू रूप से सप्लाई के लिए पहाड़ पर पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव नगर पंचायत द्वारा पारित करते हुए स्थल की एनओसी जारी की गयी थी। शासन द्वारा 32.32 करोड़ रूपया निर्गत होने के बाद जल निगम ने अपनी मर्जी से ही स्थल परिवर्तन कर दिया तथा पहाड़ की जगह समतल स्थल पर टंकी निर्माण प्रस्तावित कर दिया और समतल स्थान पर टंकी बनने पर कस्बा के लोगों ने घोर आपत्ति जताई है तथा मुहाल रायसिंह, सादराय प्रथम, सादराय तृतीय, मानिक व डींगुरराय आदि मुहल्लों में पानी की सप्लाइ न पहुच पाने की शंका के बीच तमाम पत्राचार किए लेकिन जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता पहाड़ के नीचे ही टंकी बनवाने पर तुले हुए हैं। आन्दोलनकारियों का आरोप है कि चूंकि पहाड़ पर निर्माण सामग्री को पहुचाने में अधिक लागत आ रही है जिससे ठेकेदार ने अधिशाषी अभियन्ता से सांठ गांठ करते हुए स्थल परिवर्तन करा लिया है। लेकिन कस्बा के लोग हर हाल में पहाड़ पर ही टंकी का निर्माण कराने की मांग पर अडिग हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष के गृह कस्बा खरेला में प्रशासन की हठधर्मिता पर भी लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं तथा लोगों का कहना है कि सत्ता पक्ष के जिलाध्यक्ष के कस्बा में ही कस्बा के लोगों की सुनवाई प्रशसान नहीं कर रहा है तथा न्याय पाने के लिए अनशन तक करना पड़ रहा है जिसे सत्ता पक्ष के लिए भी चुनौती माना जा रहा है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click