मारपीट मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल से सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म

9

डलमऊ, रायबरेली। सफाई करने के दौरान कस्बा वासी द्वारा एक सफाई कर्मी से मारपीट किए जाने के मामले में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई हड़ताल को लेकर बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर मामले के शांत करा दिया और सफाई कर्मियों ने अपना काम वापस शुरू कर दिया है।

नगर पंचायत डलमऊ के मोहल्ला टिकैत गंज निवासी एक कस्बे वासी द्वारा रविवार को सफाई करने के दौरान सफाई कर्मी दीपक कुमार से कहा सुनी की गई और मारपीट की गई सफाई कर्मी के साथ हुई अभद्रता को लेकर सभी सफाई कर्मियों में रोष व्याप्त था।

सफाई कर्मी अध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर सभी सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य से विरत रहकर काम न करने की चेतावनी दी थी सफाई कर्मियों के हड़ताल के चलते पिछले तीन दिनों से सफाई का कार्य बाधित चल रहा था।

बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से सफाई कर्मियों व कस्बे वासी के द्वारा आपसी सुलह कराई गई जिससे सफाई कर्मी अपनी हड़ताल वापस लेने पर राजी हो गए और सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि एक कस्बे वासी द्वारा सफाई कर्मियों से अभद्रता करने को लेकर सफाई कर्मियों के बीच चल रही हड़ताल खत्म हो गई है सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जाएगी।

  • विमल मोर्या
Click