महिलाओं को समान अवसर एवं गरिमापूर्ण वातावरण दिलाने के लिये सब मिलकर करें प्रयास-डीएम
कन्या भू्रण हत्या समाज के लिये अभिशाप-डीएम
जनपद में आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को तुलसीसदन (हादीहाल) में भव्य तरीके से मनाया गया जिसमें जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा0 नीता साहू, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक महिला रीना प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं महिलाये सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र मार्ल्यापण कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तुलसीसदन में विभिन्न विभागों क्रमशः महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, मिशन शक्ति, पुलिस विभाग द्वारा महिला हेल्पडेस्क, पंचायती राज विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तुलसीसदन सभागार में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किये गये सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान श्रम विभाग द्वारा सन्त रविदास शिक्षा सहायता के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को जो कक्षा-10 उत्तीर्ण कर चुकी है उन्हे शिक्षा ग्रहण करने हेतु जिलाधिकारी एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा0 नीता साहू द्वारा 15 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह की छात्र/छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा पर आधारित मनमोहक प्रदर्शनी का प्रदर्शन कार्यक्रम में किया गया जिसकी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व स्वावलम्बन के लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा तभी नारी सशक्तिकरण व मिशन शक्ति अभियान पूर्ण रूपेण सफल होगा। उन्होने कहा कि स्वंय सेवी संस्थायें महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने हेतु जागरूकता का कार्यक्रम चलाये, इसकी शुरूआत घर से होनी चाहिये। आज के समय में महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है व प्रतिभा के मामले में किसी से कम नही है और देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होने कहा कि आशा, एएनएम तथा स्वंये सेवी संस्थायें भू्रण हत्या के विरूद्ध जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाये क्योंकि कन्या भू्रण हत्या समाज के लिये अभिशाप है। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व तब ही पूर्ण माना जायेगा जब तक महिला एवं पुरूष का लिंगानुपात एक समान न हो जाये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि अपने कार्यालय में नौकरी पेशा महिलाओं के लिये गरिमापूर्ण वातावरण बनाये ताकि सभी नौकरी पेशा महिलाओें की प्रतिभा का सम्मान हो सके। महिलाओं को समान अवसर एवं गरिमापूर्ण वातवरण दिलाने के लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा। इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा0 नीता साहू ने कहा कि महिला अपने अधिकारो एवं अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे और बेटियों के साथ भेद-भाव व शौतेला व्यवहार न किया जाये, बेटा-बेटी को एक समान रूप से देखा जाये। देश व प्रदेश में महिलायें आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही है और वह प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है। प्रदेश सरकार द्वारा भी महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे महिलायें जुड़कर लाभान्वित हो रही है। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने कहा कि बेटी हर क्षेत्र में प्रगति कर रही है, किसी भी विकसित समाज का पैमाना बेटी ही है। बेटियॉ शिक्षा, साहित्य, सामजिक सेवा आदि सभी क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाती है और गरिमापूर्ण स्थान प्राप्त करती है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे महिला जागरूक हो रही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला हेल्पडेस्क की स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने कहा कि महिलाओ के उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु 112, 1090 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा आज जनपद के 02 थाना क्षेत्र जेठवारा एवं पट्टी में महिलाओं की किसी भी समस्याओं से सम्बन्धित दर्ज कराने हेतु महिला रिपोर्टिंग चौकी की शुरूआत की गयी है।
इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी जया यादव, एन0आर0एल0एम0 की सुनीता सरकार, एन्टी रोमिया टीम की प्रभारी प्रीति कटिहार, सीएमएस महिला रीना प्रसाद, मनोचिकित्सक डा0 एमपी शर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनीस द्वारा किया गया। इसी प्रकार आज जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्रों, विकास खण्डों में भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा महिलाओं को सम्मानित किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एलईडी वैन द्वारा भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं महिला सुरक्षा, स्वावलम्बन आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम दिखाये गये।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित