अपनत्व की भावना से लोगों की सदैव जारी रहेगी सेवा – समाजसेवी तूफान सिंह

12

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़ । जनपद के लक्ष्मणपुर विकासखन्ज के कटैया गांव के निवासी समाजसेवी तूफान सिंह को लोग विकास‌ पुरुष के‌ रुप मे जानने लगे हैं ।गांव मे विगत कुछ वर्षों से जिस‌ हिसाब से विकास की नींव रखी है और विकास की रफ्तार तेज हुई उससे गांव के लोग खुश हैं जिस वजह उसे देख कर तेजी देने मे लगे हैं।आपको बता दे प्रतापगढ़ जिले के लक्ष्मणपुर विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम सभा कटैया मे समाजसेवी तूफान सिंह की कड़ी मेहनत से शमसान का कार्य पूरा हो चुका है। समाजसेवी तूफान सिंह के नेतृत्व में कटैया ग्राम सभा जिले की सबसे विकसित ग्राम सभा मानी जाती है। कटैया ग्राम सभा मे विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले तूफान सिंह कटैया ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बना चुके हैं जहां पर मार्डल प्राथमिक विद्यालय, इंटर कालेज, गौशाला, अस्पताल, बैक, शमसान घाट बने हुए हैं। कटैया एक ऐसी ग्राम सभा है जहां पर मंडलायुक्त प्रयागराज,और जिले के कई जिलाधिकारी कटैया ग्राम सभा की तारिफ कर चुके हैं एंव प्रधान प्रतिनिधि तूफान सिंह को सम्मानित कर चुके हैं।

Click