सेनेगल के प्रतिनिधि मण्डल ने रेलकोच डिब्बा फैक्ट्री का किया दौरा

19

लालगंज रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में अफ्रीकी देश सेनेगल के मायासिन कमारा-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट इंचार्ज ऑफ रेलवे एवं साम्बा नडाए-डायरेक्टर जनरल मैनेजर ने फैक्ट्री परिसर का दौरा किया। इस उच्च प्रतिनिधि मण्डल ने आरेडिका में तैयार हो रहे कोचों का बहुआयामी अवलोकन किया। इस दौरान राइट्स के अधिकारी भी साथ रहे।
ज्ञात हो कि, आरेडिका विदेशों में कोचों का निर्यात कर रहा है , इसी कड़ी में सेनेगल के एक उच्च प्रतिनिधि मंडल ने अरेडिका का दौरा किया। उपरोक्त प्रयासों को साकार रूप प्रदान करने लिए आरेडिका के महाप्रबंधक एस.एस.कलसी ने सेनेगल के उच्च प्रतिनिधि मण्डल को आरेडिका में चल रहीं विभिन्न प्रकार के कोचों के निर्माण एवं प्रौद्योगिकी के बारे में अवगत कराया, तथा सेनेगल के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि, आरेडिका सेनेगल की आवश्यकतानुसार टेलर मेड कोच बनाने में सक्षम है।
सेनेगल के प्रतिनिधिमंडल ने आरेडिका के कोचों की तकनीकी, डिजाइन एवं गुणवत्ता देख कर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि, यहाँ की अवसंरचना को देख कर ऐसा लगता है कि, आरेडिका का कोच निर्माण हमारी आवश्यकताओं के अनुकूल है। जो सेनेगल रेलवे के अवसंरचनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। सेनेगल रेलवे में लगभग 1000-1200 किमी की रेल परियोजना है, इसी को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही 3 ट्रेन सेट खरीदने हेतु अग्रिम कार्यवाही शुरू करने की संभावना है।
इस अवसर आरेडिका के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एन.डी.राव, पीएफए ,जेएन पांडेय, सीडब्ल्यूई ट्रेन सेट, आर के एम पासी, सहित उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click