चित्रकूट – वैश्विक महामारी (कोरोना) के चलते छात्रों की समस्याओं से संबधित मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन को लेकर अभाविप ग्रामोदय विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष आेमराज तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार चित्रकूट गणेश दत्त भ्रत्तार को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। अभाविप विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ने बताया कि इस संकट की घड़ी में छात्रों का भविष्य भी संघर्ष कर रहा है। जिसके लिए आज नायब तहसीलदार के माध्यम से अभाविप ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपकर यह मांग करती है कि माननीय मुख्य मंत्री जी छात्रों के हित में निम्न
मांगे-
1.सभी विद्यार्थियों की सेमेस्टर शुल्क माफ होनी चाहिए।
2.किराये के कमरों का शुल्क लगभग 3 माह का माफ होना चाहिए।
3.परीक्षा को लेकर शासन जल्द निर्णय करे।
4.आधुनिक यंत्र की कमी होने से ऑनलाइन परीक्षा न करवाने की मांगें छात्र हित में स्वीकार करते हुए कार्यवाही करें।
विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष प्रियांशु शुक्ला ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य को लेकर गहन विचार करते हुए उपरोक्त लिखित मांगो पर निर्णय कर विद्यार्थियों को बल प्रदान करना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के समय मुख्य रूप से विश्वविद्यालय इकाई की मंत्री बहन ऋचा पांडेय, सह मंत्री सत्यम मिश्रा उपस्थित रहे।