अभियोजन विभाग ने नवीन आपराधिक विधियों पर आयोजित कार्यशाला में प्रदान किया प्रशिक्षण

6

महोबा , पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय द्वारा 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होने वाली नवीन आपराधिक विधियों जैसे भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,भारतीय साक्ष्य़ अधिनियम 2023 व नवीन अन्य अधिनियमों से सम्बन्धित प्रशिक्षण हेतु दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम सम्मिलित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता राजेश कुमार यादव संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा की गई।

कार्यशाला में अभियोजन संवर्ग के सभी अधिकारी तथा डीजीसी संवर्ग के समस्त शासकीय अधिवक्ता, सभी थानों के थाना प्रभारी, निरीक्षक, उ0नि0, सभी विवेचक सत्र न्यायालयों के कोर्ट मोहर्रिर को नवीन आपराधिक विधियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वक्ता के रुप में प्रमोद कुमार पालीवाल विशेष लोक अभियोजक एससी, एसटी एक्ट अशोक कुमार शुक्ल ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी व मुहमूदुर्रहमान सहायक अभियोजन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शुक्ल सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click