रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:— बाँदा जनपद की तहसील पैलानी विकास खण्ड जसपुरा के अन्तर्गत ग्राम सिकहुला में विधायक तिन्दवारी बृजेश कुमार प्रजापति एवं जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ’’अमलीकोर ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना’’ के तहत ट्यूबबेल की 75 के0एल0 ओवरहेड टैंक के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया तथा परिसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, उपजिलाधिकारी पैलानी रामकुमार, प्रतिनिधि विधायक तिन्दवारी मनोज प्रजाापति , कार्यदायी संस्था एन0सी0सी0 के डी0जी0एम0 सनत कुमार नायक, मैनेजर सुदीर नायक, सीनियर मैनेजर वेणु कुल्लई एवं ग्राम प्रधान सिकहुला के अतिरिक्त अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उक्त परियोजना के भूमि पूजन के दौरान विधायक तिन्दवारी बृजेश प्रजापति ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बुन्देलखण्ड में पानी की विकट समस्या रही है। उक्त परियोजना बुन्देलखण्डवासियो के लिये अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना से ग्राम के लगभग 4500 व्यक्ति लाभान्वित होगें। प्रदेश सरकार द्वारा शहर की भांति ग्रामों में भी हर घर नल परियोजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्रामवासी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का संकल्प है। उक्त परियोजना के अन्तर्गत बाँदा सदर व पैलानी तथा बबेरू तहसील के 243 ग्राम आच्छादित है जहॅा जल जीवन मिशन के ’’ हर घर नल’’ परियोजना के तहत 50 ओवरहेड टैंक एवं 12 सी0ड्ब्लू0आर0 बनायें जायेगें।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह उक्त परियोजना के अन्तर्गत जनपद में 02 परियोजनायें चल रही है, जिसमें खटान एवं अमलीकोर परियोजना के अन्तर्गत जनपद के 616 राजस्व ग्रामों के प्रत्येक घर में पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण परियोजना का कार्य 31 दिसम्बर, तक पूर्ण किया जाये।